जच्चा गीत- जच्चा गीतों को सोहर गीत भी कहा जाता है. बच्चे के जन्म पर ढ़ोलक की थाप पर महिलाएं जब ये गीत गाती हैं तो पुत्र या पुत्री रत्न की प्राप्ति की खुशी दोगुनी हो जाती है. आप भी इस जच्चा गीत के द्वारा कहीं भी बच्चे के जन्म के शुभ अवसर को और खुशनुमा बना सकती हैं. तो लीजिए प्रस्तुत हैं जच्चा गीत.... तुम हुए पैदा लाल हमारे Newly born baby तुम हुए पैदा, लाल हमारे दुख दूर हुए, हैं अब सारे दादी लाई लड्डू, और बोली बहू खरी-खोटी ना अब, कुछ मैं कहूँ मुझे पोता दिया मानो सब कुछ दिया बड़ी सुलक्षणी, हमारी बहू खाओ बहुरानी, लड्डू ये सारे दुख दूर हुए, हैं अब सारे तुम्हारी बुआ, कहे प्यारी भाभी खोलो खोलो बक्से की चाबी हमें भतीजा मिला मानो सब कुछ मिला बड़े दिल वाली, हमारी भाभी हम बन बैठे, सब के दुलारे दुख दूर हुए, हैं अब सारे तुम्हारी ताई, लाई पंजीरी बोली खाओ, बहन छोटी मेरी सुंदर जाया है लाल, काले काले है बाल गोरा ऐसा मैया है जैसी गोरी गाल फूलों से कोमल है प्यारे दुख दूर हुए, हैं अब सारे चाची रानी भी, पलना झुलाये वारी वारी ललन पे जाये सोने ना दे, वो चुहल कर