सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विवाह गीत| बन्नी। दामाद जी के लिए स्वागत गीत

 विवाह गीत (बन्नी)-बेटी की शादी मैं गाने के लिए. जब द्वार पर बारात आती है तो दामादजी के स्वागत में भी ये भावुक सा बन्नी गीत गाया जा सकता है. यह गीत अवश्य एक भावुक वातावरण बना देगा और हर किसी की आंखों में आंसू जरूर ला देगा.

इस गीत में धुन बनाने के लिए जहां रुकना है वहां कोमा(,) लगाया गया है, उस हिसाब से गाने पर धुन अच्छी बनेगी. बीच-बीच में तीन अंंतरे फिल्मी गानों के हैं. गाते-गाते बीच में रुक कर यह फिल्मी अंतरे गाये जाए तो अलग ही समां बंंधेगा. 

तो पेश है...

बन्नी-  बेटियां कहते, हैं, पराया है धन

Damadji-ka-swagat-geet-(banni)

बेटी के जन्म पर एक जच्चा गीत

1.

बेटियां कहते, हैं, पराया है धन
रहता सदा, पर, इनमें ही मन
सजाया खूबहमने, गुणों से इसे
मिलेगा ऐसा, ही वर, सौंपेंगे जिसे
आ गए, जिनकी, थी यह धरोहर
इन्हीं के, लिए, रखा हमने संजोकर

(वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई
दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई)

दुआ है, यही,  खिले मन-उपवन
बेटियां कहते, हैं, पराया है धन
रहता सदा, पर, इनमें ही मन

बन्ना गीत भी पढ़ें👈

2.

पलकें उठा, कर, देखो लाड़ो सजन
वैसे ही, है, जैसी तुमको लगन
मां ने, मांगी दुआ, बाबुल देखें स्वप्न
दादी हर्षा, रही, बाबा मुसका रहे
जैसा चाहती, लाडो, मिले वैसे सजन

(सब रस्मों से बड़ी है जग में
मन से मन की सगाई
वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई
दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई)


जोड़ी सुंदर, मिटी, मन की तपन
बेटियां कहते, हैं, पराया है धन
रहता सदा, पर, इनमें ही मन

जीजा साली पर पढ़िए चटपटा लोकगीत

3.

आओ आओ, पधारो, कुंवरजी हमारे अंगन
आज शोभा, न्यारी, पड़े आपके चरण
सीताजी को, ज्यों, रामजी ने वरा
वरो शुभ, घड़ी, शुभ है लगन

नारी के आक्रोश की एक कविता

(केसरिया बालम है आओ जी
पधारो म्हारे देश
पधारो म्हारे देश
आओ आओ जी केसरिया बालम
आओ जी पधारो म्हारे देश)

सौंप उनकी, धरोहर, सफल अब जीवन
बेटियां कहते, हैं, पराया है धन
रहता सदा, पर, इनमें ही मन

गीत अगर पसंद आए तो प्रतिक्रिया अवश्य दीजिए व शेयर भी कीजिए....

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Friends, आपकी प्रतिक्रियाएं हमें अच्छी पोस्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कमेंट अवश्य करें. धन्यवाद .

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीजा साली लोकगीत- संग चलेगी ना साली

हम लेकर आये हैं आपके लिए तड़कता भड़कता  जीजा साली लोकगीत...  जीजा साली  के रिश्ते को भारत में  हँसी-मजाक  करने का रिश्ता माना जाता है. शादी ब्याह हो या होली का त्यौहार, जीजा साली के बीच की स्वस्थ नोकझोंक  पारिवारिक उत्सवों  की रौनक बढ़ा देती है. ऐसी ही हँसी मजाक को शब्दों के धागे में पिरोता विवाह आदि या किसी भी शुभ अवसर पर धमाल मचाने के लिए ढ़ोलक पर गाये जाने वाला.... जीजा साली लोकगीत   संग चलेगी ना साली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली झाड़ो ना यूँ ऐंठदारी भोली ज़िज्जी है हमारी दूँगी मगर मैं गारी मूँच्छां बड्डी तोरी काली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली ना कर यूँ जोरा-जोरी ढूूँढू बाँका, मैं बाँकी छोरी मैं ना ज़िज्जी सी अनाड़ी उमर हो भले बाली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली लग कल्लू अंग, गौरी काली भई ज़िज्जी मोरी नजरिया ऐसी मारी पलट रंगत डाली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली बाप्पू की प्यारी बगिया दी तोकू इक  कलिया तू लूटत फुलवारी नीयत तोरी काली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वा...

An amazing Banni geet- beti ki Vidai ka geet

आज हम लेकर आये हैं आपके लिए नया amazing   banni geet. ब्लॉग " New Folk Lyrics " पर आप पढ़ते आये है अंजू अग्रवाल द्वारा रचित  चटपटे  ' banna banni geet ' . किन्तु यह नया बन्नी गीत एक vidai geet है.   बेटी के जन्म का जच्चा गीत भी पढ़े  बेटी की विदाई के समय के लिए रचित इस बन्नी विदाई गीत के लिरिक्स हर किसी की आँखों को नम कर देंगे. तो प्रस्तुत है यह Vivah geet.....  बेटी की शादी के लिए विदाई गीत (Vidai geet)..... pinterest  से साभार  कली एक चमन से जुदा हो रही है  चटपटे लोकगीत पढ़े  कली एक चमन से जुदा हो रही है  कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है  फूल मन में खिले पर आंखें हैं नम छूटा जाए है आज, मेेरे बाबुल का अंगन  रीति कैसी यह बनायी, जो, अदा हो रही है कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है  लाडो मुड़-मुड़ के देखे, बाबुल का अंगना इसी घर में झूूली मैं, ममता का पलना  लाडो गम ना करो तुम, नए घर से जुड़ो  घर- वर ऐसा मिला, प्यार से तुम वरो जिंदगी अब नई,  यह शुरु हो रही है कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है कन्...