सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विवाह गीत (बन्नी) lyrics| नये जमाने की modern बन्नो पर लिखा हा्स्य बन्नी गीत

प्रस्तुत है लड़की की शादी में गाए जाने के लिए बन्नी गीत. इस विवाह गीत में Modern जमाने की बन्नो ससुराल जाने के लिए बेताब है और ससुराल के सामने अब यह घर उसे पराया लगता है.

ब्याह शादी में हास-परिहास में बन्ना-बन्नी को चिढ़ाने के लिए ऐसे ही गीत रौनक लगा देते हैं.

आप भी इस बन्नी गीत को किसी भी विवाह में ढ़ोलक पर गा बजा कर रौनक लगाएं और महफिल लूट ले जाएं.

तो प्रस्तुत है --

नये जमाने की बन्नो😁😁 की शादी के लिए यह विवाह बन्नी-गीत..

-बन्नी-गीत-संग-की-सहेलियां-पूछें-लाड़ोकहां-चली

संग की सहेलियां पूछें, लाड़ो कहां चली 

चमन की कलियां पूछें, लाड़ो कहां चली 

चली रे चली मैं तो छोड़, बाबुल की गली 

संग की सहेलियां पूछें, लाड़ो कहां चली 

1. वहां पापा नहीं मिलेंगे, मम्मी भी नहीं मिलेंगी

किस से कहोगी मन की, किस से जिद्द करोगी 

वहां ससुर जी तो होंगे, पापा उनसे कहूंगी

सासूजी को मां कह कर, उन से जिद्द करूंगी

पापा मम्मी भूली ससुर, भले अब सास भली

हाय रे हाय नए जमा,ने की हवा चली 

संग की सहेलियां पूछे लाड़ो कहां चली 

चमन की कलियां पूछे लाड़ो कहां चली

2. मां का हृदय टूटा जाए, रो रो कर लें बलाएं

मां क्यों हमें रुलाए दिन, खुशियों से भरे आयें

खेली जिस अंगना लाड़ो, घर वह छूटा जाए

घर हुआ वो अपना, घर-आंगन ये पराये

अंगना में गूंजे अब मे,री यादों की लड़ी

चली रे चली मैं तो अब, साजन की गली

हाय रे हाय नए जमा,ने की हवा चली 

संग की सहेलियां पूछे लाड़ो कहां चली 

चमन की कलियां पूछे, लाड़ो कहां चली

3. भैया रोएं लाड़ो, बहना, भी खड़ी बांह पसारे 

आंखों में आंसू लिए भाभी, तुम्हें ही बन्नो निहारे 

रो ना बहना, भैया-भाभी, आओ

लो गलबहियां

आना तो होगा नहीं रोज, डाला करेंगे चिट्टियां 

जल्दी करो जीजा गाड़ी, ना जाए निकली

हाय रे हाय नए जमा,ने की हवा चली 

संग की सहेलियां पूछे लाड़ो कहां चली 

चमन की कलियां पूछे लाड़ो कहां चली

पढ़े एक और विवाह गीत (लड़के की शादी के लिए एक बन्ना गीत)

-----------

Sang ki saheliyan poochhe, lado kahan chali

Chaman ki kaliyan poochhe, lado kahan chali

Chali re chali main to, chhod babul ki gali

Sang ki saheliyan poochhe, lado kahan chali

1. vaha papa nhi milenge, mammi bhi nhi milegi

Kisse man ki kahogi, kisse jidd karogi

Vaha sasurji to honge, papa unse kahoongi

sasuji ko maa kahkar unse jidd karoongi

Papa mammi bhooli, sasur, bhale ab saas bhali

Hae re hae naye jamaane ki hawa chali

Sang ki saheliyan poochhe, lado kahan chali

Chaman ki kaliyan poochhe, lado kahan chali

2. Maa ka hridaya toota jaaye, ro ro kar le balayen

Maa kyo hame rulaye din, khushiyon se bhar aaye

Kheli jis angna lado, ghar vo chhoota jaye

Ghar aangan vo apna, ghar aangan ye paraye

Angna me goonje ab, meri yado ki ladi

Sang ki saheliyan poochhe, lado kahan chali

Chaman ki kaliyan poochhe, lado kahan chali

आशा है आपको गीत पसंद आया होगा टिप्पणी अवश्य दें और पोस्ट को कृपया शेयर भी करें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विवाह गीत| बन्नी। दामाद जी के लिए स्वागत गीत

  विवाह गीत (बन्नी )- बेटी की शादी मैं गाने के लिए. जब द्वार पर बारात आती है तो दामाद जी  के स्वागत में भी ये भावुक सा  बन्नी गीत गाया जा सकता है. यह गीत अवश्य एक भावुक वातावरण बना देगा और हर किसी की आंखों में आंसू जरूर ला देगा. इस गीत में धुन बनाने के लिए जहां रुकना है वहां कोमा(,) लगाया गया है, उस हिसाब से गाने पर धुन अच्छी बनेगी. बीच-बीच में तीन अंंतरे फिल्मी गानों के हैं. गाते-गाते बीच में रुक कर यह फिल्मी अंतरे गाये जाए तो अलग ही समां बंंधेगा.  तो पेश है... बन्नी-  बेटियां कहते, हैं, पराया है धन बेटी के जन्म पर एक जच्चा गीत 1. बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन सजाया खूब ,  हमने, गुणों से इसे मिलेगा ऐसा, ही वर, सौंपेंगे जिसे आ गए, जिनकी, थी यह धरोहर इन्हीं के, लिए, रखा हमने संजोकर ( वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई ) दुआ है, यही,  खिले मन-उपवन बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन बन्ना गीत भी पढ़ें👈 2. पलकें उठा, कर, देखो लाड़ो सजन वैसे ही, है, जैसी तुमको लगन मां ने, मांगी दुआ, बाबुल देखें स्व

बेटी के जन्म के लिए जच्चा- चांद की एक किरण मेरे घर आई है

परिवार में बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाले गीत जच्चा कहलाते हैं. घर में बेटी का जन्म होना बड़े सौभाग्य की बात होती है. वह समय अब गया जब बेटियों के होने पर  घर में सबके मुँह लटक जाते थे. कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले भी अब बहुत कम देखने को मिलते हैं. खूब जोरशोर से उत्सव मनाते हैं और जच्चा गीत गाये जााते हैं. बेटियों को लोग अब दुआओं में मांगते हैं.  Jeevan ke rang fashion ke sang  best shopping  मांगे भी क्यों ना? आज बेटियां हर क्षेत्र में माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. घर की रोशनी होती है बेटी , बिल्कुल चांद की किरण जैसी.... सब चांद सी बेटियों को ध्यान में रख कर ही हमने यह जच्चा गीत लिखा है. आशा है गीत आपको पसन्द आयेगा.  चांद की एक किरण मेरे घर आई है   प्यारी सी बिटिया  यह भी पढ़ें  नारी को परिभाषित करती एक कविता जच्चा  - बच्चे के जन्म पर गाए जाने वाले गीत  ( Childbirth song lyrics)  को कहा जाता है. इन गीतों को सोहर के गीत भी कहा जाता है. यहां हम बेटी के जन्म पर गाए जाने के लिए अंजू अग्रवाल द्वारा रचित एक गीत के बोल   ' चांद की एक किरण मेरे घर आई है'  प्रस

कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना'

कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना' से ही प्रारंभ होता है. कवि सम्मेलन हो या स्कूल आदि में होने वाले cultural  program  में प्रारंभ में सरस्वती वंदना अवश्य गायी जाती है़.  सरस्वती वन्दना ऐसा सांस्कृतिक गीत होता है जिसके द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे की स्तुति की जाती है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए तो मां सरस्वती ही उनकी अभीष्ट देवी है . मां शारदे से वो बुद्धि, कौशल, निपुणता और सफलता की कामना करते हैं.  यहां भी हम इस ब्लॉग को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में यह वंदन गीत (भजन )- सरस्वती वंदना  प्रस्तुत कर रहे हैं. आशा है आप को अवश्य पसंद आएगा.   यह सुंदर कविता भी पढ़ें -  कैसे रचनाकार अपनी पीड़ा को को कविता में ढालता है- कविता 'काँटों का जंगल' New Folk Lyrics  पर सांस्कृतिक  गीत(cultured song lyrics) के अन्तर्गत  बुद्धि, कला एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरणों में एक   सरस्वती वंदना