सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'हमने बिछाई है चौसर'| सिरचढ़ी नायिका किस तरह नायक से चौसर खेलने को कहती है, चटपटा चौसर लोकगीत

एक और नया चटपटा चौसर लोकगीत लेकर आए हैं हम आपके लिए- 'हमने बिछायी है चौसर'. यह गीत विवाह गीत भी है और अन्य किसी भी फंक्शन पर भी आप इस गीत को ढोलक पर गा कर फंक्शन की रौनक बढ़ा सकते हैं. 

इस गीत में पिया की सिर चढ़ी  प्रेमिका या नायिका या पत्नी जो भी आप कह सकते हैं अपने प्रिय से चौसर खेलने के लिए कहती है और वह 'चित भी मेरी पट भी मेरी' वाली उक्ति को चरितार्थ करते हुए किस तरह अपनी बात मनवाती है देखें..
विवाह-फंक्शन-के-लिए-चटपटा-लोकगीत
आओ पिया हिल मिल के खेले
सास बहू की नोक झोंक पर यह 

चौसर पर चटपटा लोकगीत--

हमने बिछायी है चौसर

हमने बिछाई है चौसर तो 
आओ पिया हिल-मिल के खेले 
हिल-मिल के खेले पिया 
हिल-मिल के खेले 
हमने बिछाई है चौसर तो 
आओ पिया हिल-मिल के खेले 

हमरा करे है जिया, पिया तो 
आओ पिया हिल-मिल के खेले

जो पियाजी तुम हम से जीते 
हम ना करेंगे तुमसे बात 
मनाइयो हमें पूरी रात, तो
आओ पिया हिल-मिल के खेलें

जो पिया तुमसे हम जीते तो 
नवलखा दिलवाइयो हार
तुम पर हम बलिहार, तो
आओ पिया हिल-मिल के खेले
----------------------
ब्लॉग गृह-स्वामिनी एक हास्य कविता पति पत्नी पर पढ़ें

Chatpata lokgeet-

Hamne bichhayi hai chausar

Hamne bichhayi hai chausar, to
Aao piya hil mil ke khele
Hil mil ke khele piya
Hil mil ke khele
Hamne bichhayi hai chausar, to
Aao piya hil mil ke khele

Hamra kre hai jiya, piya,to
Aao hilmil ke khele

Jo piyaji tum ham se jeete
Ham na karenge tum se baat
Manaiyo poori raat, to
Aao piya hil mil ke khele

Jo piya tumse ham jeete to
Naulakha dilvaiyo haar
Tum par ham balihaar, to
Aao piya, hil mil ke khele

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विवाह गीत| बन्नी। दामाद जी के लिए स्वागत गीत

  विवाह गीत (बन्नी )- बेटी की शादी मैं गाने के लिए. जब द्वार पर बारात आती है तो दामाद जी  के स्वागत में भी ये भावुक सा  बन्नी गीत गाया जा सकता है. यह गीत अवश्य एक भावुक वातावरण बना देगा और हर किसी की आंखों में आंसू जरूर ला देगा. इस गीत में धुन बनाने के लिए जहां रुकना है वहां कोमा(,) लगाया गया है, उस हिसाब से गाने पर धुन अच्छी बनेगी. बीच-बीच में तीन अंंतरे फिल्मी गानों के हैं. गाते-गाते बीच में रुक कर यह फिल्मी अंतरे गाये जाए तो अलग ही समां बंंधेगा.  तो पेश है... बन्नी-  बेटियां कहते, हैं, पराया है धन बेटी के जन्म पर एक जच्चा गीत 1. बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन सजाया खूब ,  हमने, गुणों से इसे मिलेगा ऐसा, ही वर, सौंपेंगे जिसे आ गए, जिनकी, थी यह धरोहर इन्हीं के, लिए, रखा हमने संजोकर ( वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई ) दुआ है, यही,  खिले मन-उपवन बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन बन्ना गीत भी पढ़ें👈 2. पलकें उठा, कर, देखो लाड़ो सजन वैसे ही, है, जैसी तुमको लगन ...

An amazing Banni geet- beti ki Vidai ka geet

आज हम लेकर आये हैं आपके लिए नया amazing   banni geet. ब्लॉग " New Folk Lyrics " पर आप पढ़ते आये है अंजू अग्रवाल द्वारा रचित  चटपटे  ' banna banni geet ' . किन्तु यह नया बन्नी गीत एक vidai geet है.   बेटी के जन्म का जच्चा गीत भी पढ़े  बेटी की विदाई के समय के लिए रचित इस बन्नी विदाई गीत के लिरिक्स हर किसी की आँखों को नम कर देंगे. तो प्रस्तुत है यह Vivah geet.....  बेटी की शादी के लिए विदाई गीत (Vidai geet)..... pinterest  से साभार  कली एक चमन से जुदा हो रही है  चटपटे लोकगीत पढ़े  कली एक चमन से जुदा हो रही है  कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है  फूल मन में खिले पर आंखें हैं नम छूटा जाए है आज, मेेरे बाबुल का अंगन  रीति कैसी यह बनायी, जो, अदा हो रही है कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है  लाडो मुड़-मुड़ के देखे, बाबुल का अंगना इसी घर में झूूली मैं, ममता का पलना  लाडो गम ना करो तुम, नए घर से जुड़ो  घर- वर ऐसा मिला, प्यार से तुम वरो जिंदगी अब नई,  यह शुरु हो रही है कि लाड़ो आज, हमारी विदा हो रही है कन्...

जीजा साली लोकगीत- संग चलेगी ना साली

हम लेकर आये हैं आपके लिए तड़कता भड़कता  जीजा साली लोकगीत...  जीजा साली  के रिश्ते को भारत में  हँसी-मजाक  करने का रिश्ता माना जाता है. शादी ब्याह हो या होली का त्यौहार, जीजा साली के बीच की स्वस्थ नोकझोंक  पारिवारिक उत्सवों  की रौनक बढ़ा देती है. ऐसी ही हँसी मजाक को शब्दों के धागे में पिरोता विवाह आदि या किसी भी शुभ अवसर पर धमाल मचाने के लिए ढ़ोलक पर गाये जाने वाला.... जीजा साली लोकगीत   संग चलेगी ना साली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली झाड़ो ना यूँ ऐंठदारी भोली ज़िज्जी है हमारी दूँगी मगर मैं गारी मूँच्छां बड्डी तोरी काली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली ना कर यूँ जोरा-जोरी ढूूँढू बाँका, मैं बाँकी छोरी मैं ना ज़िज्जी सी अनाड़ी उमर हो भले बाली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली लग कल्लू अंग, गौरी काली भई ज़िज्जी मोरी नजरिया ऐसी मारी पलट रंगत डाली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वाली बाप्पू की प्यारी बगिया दी तोकू इक  कलिया तू लूटत फुलवारी नीयत तोरी काली संग चलेगी ना साली ज़िज्जा ले जा घर वा...