सामान्य जीवन में तो सास बहू के बीच की नोकझोंक बड़ी नकारात्मकता लिए हुए होती है किन्तु ब्याह शादी और अन्य फक्शंस पर सास बहू की नोकझोंक पर बने बन्ना गीत और लोकगीत हास्य का विषय होते हैं और महिलाओं द्वारा खूब चटकारे ले कर ढ़ोलक पर गाये जाते हैं और मेहमानों का खूब मनोरंजन कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा देते हैं.
भारत में विशेष कर उत्तर भारत में विवाह-शादी या अन्य पारिवारिक फंक्शन में दो पक्षों के बीच जैसे लड़के वाले और लड़की वालों के बीच, भात आदि में वर या वधू के मामा-मामी पक्ष और बुआ पक्ष, जीजा-साली नन्द-भाभी और सास और बहू के बीच की मजेदार चटपटी नोकझोंक को लेकर बहुत से हास्य लोकगीत और बन्ना बन्नी गीत लिखे गये हैं. यहां हम सास बहू पर लिखा तड़कता भड़कता बन्ना गीत प्रस्तुत कर रहे हैं... आशा है आपको अवश्य पसंद आएगा. अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजिए.
सास-बहू के बीच नोकझोंक का हास्य बन्ना लोकगीत-
बेटा शादी के बाद किसे दोगे कमाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
किसे दोगे कमाई
बेटा बहू को दोगे तो करूं ना सगाई
होने वाली सासुल, भोली भाली सासुल
प्यारी प्यारी सासुल
बात मन में मेरे, यह आई
बहना रानी से कर दे सगाई, ओ$$$$$ओ
नन्द रानी से कर दे सगाई
घर की घर में रहेगी कमाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
बात मन में मेरे, यह आई
बहना रानी से कर दे सगाई, ओ$$$$$ओ
नन्द रानी से कर दे सगाई
घर की घर में रहेगी कमाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
किसे दोगे कमाई
जा रे मैं ना करूं तेरी सगाई
ऐसे ओछे घरों की यह जाई
इसके पीहर में क्या ऐसा होवे
इसका बापू मैया का भैया होवे
कैसी बातें करे कल की जाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
ऐसे ओछे घरों की यह जाई
इसके पीहर में क्या ऐसा होवे
इसका बापू मैया का भैया होवे
कैसी बातें करे कल की जाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
किसे दोगे कमाई
सासुल धीरज धरो, अभी यूँ ना लड़ो
अभी यूँ ना लड़ो
जग में होगी, घर की हँसाई
ठहरो कुछ दिन, बस घर मैं आई
जग में होगी, घर की हँसाई
ठहरो कुछ दिन, बस घर मैं आई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
किसे दोगे कमाई
सासू करना ना, हमसे तुम चतुराई
ले लूं तेरे बेटा की सब मैं कमाई
ले लूं तेरे बेटा की सब मैं कमाई
लेलो लेलो तुम, बहू सब कमाई
वारी जाए तुम पर यह सासु माई
बहू बेटा ही तो हैं, हमारी कमाई
यह तो झूठी थी सारी, की सारी लड़ाई
बेटा शादी के बाद, किसे दोगे कमाई
किसे दोगे कमाई
------------------
आशा है आपको यह गीत पसंद आया होगा और आप भी विवाह
आदि फंक्शन यह गीत गाकर महफिल को लूट लेंगी.
यह विवाह गीत(बन्ना) भी पढ़ें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें