सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना'

कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना' से ही प्रारंभ होता है. कवि सम्मेलन हो या स्कूल आदि में होने वाले cultural program में प्रारंभ में सरस्वती वंदना अवश्य गायी जाती है़. 

सरस्वती वन्दना ऐसा सांस्कृतिक गीत होता है जिसके द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे की स्तुति की जाती है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए तो मां सरस्वती ही उनकी अभीष्ट देवी है. मां शारदे से वो बुद्धि, कौशल, निपुणता और सफलता की कामना करते हैं. 

Maa-Sarswati-Ke-Charano-me-Sarswati-Vandana


यहां भी हम इस ब्लॉग को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में यह वंदन गीत (भजन )- सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर रहे हैं. आशा है आप को अवश्य पसंद आएगा.  


New Folk Lyrics पर सांस्कृतिक  गीत(cultured song lyrics) के अन्तर्गत  बुद्धि, कला एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरणों में एक 

सरस्वती वंदना

तेरा ध्यान आते ही मां, मन निर्मल हो जाए
जगमग एक ज्योति, आलोकित मन कर जाए
तेरा ध्यान आते ही मां मन निर्मल हो जाए

सूने हैं वो हृदय माँ, जिनमें झंकार ना हो
वे जीवन क्या जीवन, जिनमें तेरा प्यार ना हो
वीणा के छेड़ो तार माँ यूूँ जग झंकृत हो जाए
तेरा ध्यान आते ही मां मन निर्मल हो जाए

मानस में उतरती, हो बन कर जब स्वरधारा
प्यासा सा मेरा जीवन, लगता अमृत का प्याला
आभार करूं कैसे मां तेरा शब्द ना मिल पाए
तेरा ध्यान आते ही मां, मन निर्मल हो जाए

आकाश में छिटकी ज्यों, यह चंदा की चांदनी है
मेरे हृदय-नभ में, मां बस तेरी रोशनी है
तेरा धवल रूप माता नयनों में समा जाए
तेरा ध्यान आते ही मां मन निर्मल हो जाए

चिंतन में हमारे मां, सद्भावनाएं झलकें
दुखियों के पथ के मां, हम सब कांटें बीन लें
भटकें ना कभी पथ से वरदान मिल जाये
तेरा ध्यान आते ही मां मन निर्मल हो जाए
-----------------------------------------------
यह मनोरंजक लोकगीत भी पढ़ें 'जीजा साली लोकगीत- संग चलेगी ना साली'

यदि सरस्वती वंदना आपको पसंद आई हो तो अवश्य अपने मित्रों में शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी अवश्य दें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विवाह गीत| बन्नी। दामाद जी के लिए स्वागत गीत

  विवाह गीत (बन्नी )- बेटी की शादी मैं गाने के लिए. जब द्वार पर बारात आती है तो दामाद जी  के स्वागत में भी ये भावुक सा  बन्नी गीत गाया जा सकता है. यह गीत अवश्य एक भावुक वातावरण बना देगा और हर किसी की आंखों में आंसू जरूर ला देगा. इस गीत में धुन बनाने के लिए जहां रुकना है वहां कोमा(,) लगाया गया है, उस हिसाब से गाने पर धुन अच्छी बनेगी. बीच-बीच में तीन अंंतरे फिल्मी गानों के हैं. गाते-गाते बीच में रुक कर यह फिल्मी अंतरे गाये जाए तो अलग ही समां बंंधेगा.  तो पेश है... बन्नी-  बेटियां कहते, हैं, पराया है धन बेटी के जन्म पर एक जच्चा गीत 1. बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन सजाया खूब ,  हमने, गुणों से इसे मिलेगा ऐसा, ही वर, सौंपेंगे जिसे आ गए, जिनकी, थी यह धरोहर इन्हीं के, लिए, रखा हमने संजोकर ( वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई ) दुआ है, यही,  खिले मन-उपवन बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन बन्ना गीत भी पढ़ें👈 2. पलकें उठा, कर, देखो लाड़ो सजन वैसे ही, है, जैसी तुमको लगन मां ने, मांगी दुआ, बाबुल देखें स्व

बेटी के जन्म के लिए जच्चा- चांद की एक किरण मेरे घर आई है

परिवार में बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाले गीत जच्चा कहलाते हैं. घर में बेटी का जन्म होना बड़े सौभाग्य की बात होती है. वह समय अब गया जब बेटियों के होने पर  घर में सबके मुँह लटक जाते थे. कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले भी अब बहुत कम देखने को मिलते हैं. खूब जोरशोर से उत्सव मनाते हैं और जच्चा गीत गाये जााते हैं. बेटियों को लोग अब दुआओं में मांगते हैं.  Jeevan ke rang fashion ke sang  best shopping  मांगे भी क्यों ना? आज बेटियां हर क्षेत्र में माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. घर की रोशनी होती है बेटी , बिल्कुल चांद की किरण जैसी.... सब चांद सी बेटियों को ध्यान में रख कर ही हमने यह जच्चा गीत लिखा है. आशा है गीत आपको पसन्द आयेगा.  चांद की एक किरण मेरे घर आई है   प्यारी सी बिटिया  यह भी पढ़ें  नारी को परिभाषित करती एक कविता जच्चा  - बच्चे के जन्म पर गाए जाने वाले गीत  ( Childbirth song lyrics)  को कहा जाता है. इन गीतों को सोहर के गीत भी कहा जाता है. यहां हम बेटी के जन्म पर गाए जाने के लिए अंजू अग्रवाल द्वारा रचित एक गीत के बोल   ' चांद की एक किरण मेरे घर आई है'  प्रस