सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बेटी के जन्म के लिए जच्चा- चांद की एक किरण मेरे घर आई है

परिवार में बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाले गीत जच्चा कहलाते हैं. घर में बेटी का जन्म होना बड़े सौभाग्य की बात होती है. वह समय अब गया जब बेटियों के होने पर  घर में सबके मुँह लटक जाते थे. कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले भी अब बहुत कम देखने को मिलते हैं. खूब जोरशोर से उत्सव मनाते हैं और जच्चा गीत गाये जााते हैं. बेटियों को लोग अब दुआओं में मांगते हैं. 


मांगे भी क्यों ना? आज बेटियां हर क्षेत्र में माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. घर की रोशनी होती है बेटी, बिल्कुल चांद की किरण जैसी....

सब चांद सी बेटियों को ध्यान में रख कर ही हमने यह जच्चा गीत लिखा है. आशा है गीत आपको पसन्द आयेगा. 

चांद की एक किरण मेरे घर आई है

birth song(जच्चा ) on birth of baby girl
 प्यारी सी बिटिया

 यह भी पढ़ें नारी को परिभाषित करती एक कविता

जच्चा -बच्चे के जन्म पर गाए जाने वाले गीत (Childbirth song lyrics) को कहा जाता है. इन गीतों को सोहर के गीत भी कहा जाता है. यहां हम बेटी के जन्म पर गाए जाने के लिए अंजू अग्रवाल द्वारा रचित एक गीत के बोल  'चांद की एक किरण मेरे घर आई है' प्रस्तुत कर रहे हैं.
आशा है आपको यह  जच्चा अवश्य पसंद आएगी और आप कन्या के जन्म पर इस जच्चा को गा कर वाहवाही अवश्य लूटेंगी. कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.

तो प्रस्तुत है जच्चा .....

चांद की एक किरण मेरे घर आई है


देखो कैसी सुहानी घड़ी आई है
चांद की एक किरण मेरे घर आई है

फूलों सी कोमल है परियों सी सुंदर
जगमग है घर मेरा बाहर से भीतर
खुशियों की ज्यों संग, बहार लाई है
बहार लाई है...
चांद की एक किरण मेरे घर आई है

सोने की गुड़िया है चांदी का पलना
पलने में गुड़िया का सोना ओ जगना
सपनों की जैसे बारात छाई है,
बारात छाई है....
चांद की एक किरण मेरे घर आई है

यूं ही सदा सुखों के पलने में झूले
मम्मी पापा देख देख उसे फूलें
दादी बाबा ने,ओ$$...ओ
दादी बाबा ने, दुआएं बरसाई है
चांद की एक किरण, मेरे घर आई है
----------------------------------
अच्छी रचनाओं के लिए पढ़ें ब्लॉग गृह-स्वामिनी

Chand ki ek kiran mere ghat says hai

Dekho kaisi Suhani ghadi aayi hai
Chand ki ek kiran mere ghar aayi hai

Fool si komal hai, pariyo si sundar
Jagmag hai ghar mera bahar se bhitar
Khushiyo ki jyo, sang bahar layi hai
Bahar layi hai....
Chand ki ek kiran mere ghar aayi hai

Sone ki gudia hai, chandi ka palna
Palne me gudia ka sona aur  jagna
Sapno ki jaise barat chhayi hai
Barat chhayi hai..
Chand ki ek kiran mere ghar aayi hai

Yoonhi sada sukho ke palne me jhoole
Mami-papa Dekh Dekh use foole
Dadi baba ne, o$$...o
Dado baba ne, duaye barsayi hai
Chand ki ek kiran mere ghar aayi hai










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विवाह गीत| बन्नी। दामाद जी के लिए स्वागत गीत

  विवाह गीत (बन्नी )- बेटी की शादी मैं गाने के लिए. जब द्वार पर बारात आती है तो दामाद जी  के स्वागत में भी ये भावुक सा  बन्नी गीत गाया जा सकता है. यह गीत अवश्य एक भावुक वातावरण बना देगा और हर किसी की आंखों में आंसू जरूर ला देगा. इस गीत में धुन बनाने के लिए जहां रुकना है वहां कोमा(,) लगाया गया है, उस हिसाब से गाने पर धुन अच्छी बनेगी. बीच-बीच में तीन अंंतरे फिल्मी गानों के हैं. गाते-गाते बीच में रुक कर यह फिल्मी अंतरे गाये जाए तो अलग ही समां बंंधेगा.  तो पेश है... बन्नी-  बेटियां कहते, हैं, पराया है धन बेटी के जन्म पर एक जच्चा गीत 1. बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन सजाया खूब ,  हमने, गुणों से इसे मिलेगा ऐसा, ही वर, सौंपेंगे जिसे आ गए, जिनकी, थी यह धरोहर इन्हीं के, लिए, रखा हमने संजोकर ( वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई दूल्हा और दुल्हन को बधाई है बधाई ) दुआ है, यही,  खिले मन-उपवन बेटियां कहते, हैं, पराया है धन रहता सदा, पर, इनमें ही मन बन्ना गीत भी पढ़ें👈 2. पलकें उठा, कर, देखो लाड़ो सजन वैसे ही, है, जैसी तुमको लगन मां ने, मांगी दुआ, बाबुल देखें स्व

कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना'

कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, कला की देवी मां सरस्वती के चरणों में 'सरस्वती वंदना' से ही प्रारंभ होता है. कवि सम्मेलन हो या स्कूल आदि में होने वाले cultural  program  में प्रारंभ में सरस्वती वंदना अवश्य गायी जाती है़.  सरस्वती वन्दना ऐसा सांस्कृतिक गीत होता है जिसके द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे की स्तुति की जाती है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. लेखकों, कवियों, विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए तो मां सरस्वती ही उनकी अभीष्ट देवी है . मां शारदे से वो बुद्धि, कौशल, निपुणता और सफलता की कामना करते हैं.  यहां भी हम इस ब्लॉग को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में यह वंदन गीत (भजन )- सरस्वती वंदना  प्रस्तुत कर रहे हैं. आशा है आप को अवश्य पसंद आएगा.   यह सुंदर कविता भी पढ़ें -  कैसे रचनाकार अपनी पीड़ा को को कविता में ढालता है- कविता 'काँटों का जंगल' New Folk Lyrics  पर सांस्कृतिक  गीत(cultured song lyrics) के अन्तर्गत  बुद्धि, कला एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के चरणों में एक   सरस्वती वंदना